जौनपुर। जरूरतमंदों को विधायक ने कम्बल विरतण किया

530 कम्बल व 60 स्वेटर वितरित किया गया


मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय नगर के कोतवाली वार्ड स्थित तकिया मैदान में कम्बल वितरण समारोह का आयोजन भावी प्रत्याशी इज़हार खान द्वारा आयोजित किया गया। 

मुख्य अतिथि विधायक रागिनी सोनकर ने जरूरतमन्दों को कंबल वितरित किया। कम्बल लेने के लिए कई मोहल्ले के काफी संख्या में महिला व बुजुर्ग पहुंचे थे।ठंड में कम्बल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल गए,विधायक रागिनी ने कहा कि कड़ाके की इस ठंड में गरीबों, असहायों को कम्बल और वस्त्र देना सबसे पुनीत  कार्य है। इसी तरीके से हमारे विधानसभा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। इसी क्रम में भावी प्रत्याशी सपा नेता इज़हार खान ने कहा कि राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव आवाह्न पर कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें 530 लोगो को कम्बल व 60 लोगो में स्वेटर वितरित किया गया। इसी क्रम में आए हुए सभी अतिथियों को पुष्प व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर राज नारायण बिंद,श्याम नारायण बिंद,श्यामजी यादव, पंधारि लाल यादव ,सूर्यभान यादव , डा तेज बहादुर यादव, फ़राज़ सिद्दीकी भावी प्रत्याशी, ,हाजी सिद्धिक,हाजी खलील, चैयरमैन प्रतिनिधी महमूद आलम, इफ्तेखार खान, वहाब खान,महताब खान, डा परवेज़,अप्पू अंसारी , नवाब अंसारी,मुन्ना सभासद, डा हस्सान, इश्तियाक खान पूर्व सभासद, जियाउद्दीन अंसारी,बब्बल सभासद,अजमत राईन,अकबर सभासद,राजेश यादव पूर्व सभासद,मेवालाल गौतम, उमा शंकर पाल, हरीनाथ यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने