अयोध्या
जिला चिकित्सालय ने दलालों के विरुद्ध पुलिस को दी तहरीर।इन दिनों जिला चिकित्सालय प्रशासन ने परिसर व वार्डो में घूम रहें फर्जी लोगों अथवा तथाकथित दलालों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। वहीं अभियान में असफल होने के बाद प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने एसएसपी को पत्र लिखकर कार्यवाही कि मांग किया है। चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार वर्मा ने बताया की काफ़ी दिनों से मेरी तरफ से सभी डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टॉफ को हिदायत देते हुये कहा गया था की अपने इर्द गिर्द किसी भी अनजान व्यक्ति को न बैठने दें इससे अस्पताल की छवि धूमिल हो रहीं है। उसके बाद भी इन्हें रोकने में हम असफल रहें इसलिए चिकित्सालय प्रशासन ने इसके लिए पुलिस की मदद लेने का निर्णय लिया और एसएसपी को जिला चिकित्सालय की तरफ से एक शिकायती पत्र भेजते हुये परिसर में घूम रहें फर्जी लोगों के विरुद्ध नकेल कसने की अपील किया गया है। उन्होंने बताया की इसके अतिरिक्त निजी एम्बुलेंस वाहन के खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग किया गया है। बताया की यहां एम्बुलेंस के संचालक इमरजेंसी में पहुंचकर मरीजों के तीमारदारों को अपना शिकार बनाया जा रहा है जिसकी मौखिक शिकायत तो मिली है। परन्तु लिखित रुप से कोई शिकायत देने पर ऐसे तीमारदारों को धमकियाँ दी जाती जिससे कोई भी लिखित शिकायत देने को तैयार नही हो रहें है। ऐसे में भी अस्पताल की छवि धूमिल हो रहीं है। ऐसे सभी निजी एम्बुलेंसों के विरुद्ध भी पुलिसिया कार्यवाही की बात कही गयी है। वहीं सीएमएस की तहरीर पर बुधवार को ओपीडी कक्ष संख्या तीन में बैठे दो अनाधिकृत व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया जिन्हें रिकाबगंज चौकी पुलिस के हवाले किया गया। वहीं दोनों को पुलिस हिदायत देते हुए छोड़ दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know