राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक अनिल पांडे ने कहा दिनांक 14 जनवरी श्रीमठ धाम से श्री कृष्ण जन्म स्थान को मुक्त कराने हेतु एक जन जागरण अभियान हेतु पूज्य संतों व श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट की केंद्रीय टोली सहित अच्छी संख्या में यात्रा का शुभारंभ हुआ इस यात्रा का प्रारंभ दिए गए कार्यक्रम अनुसार गोवर्धन बड़ी व छोटी परिक्रमा से लक्ष्य की प्राप्ति हेतु श्री गिरिराज जी भगवान की परिक्रमा कर यात्रा के मार्ग की समस्त बाधाएं दूर करने हेतु आशीर्वाद लेकर के यात्रा प्रारंभ हुई अब यह यात्रा आगामी 14 अप्रैल तक संपूर्ण मथुरा जनपद के दसों ब्लॉक में जाएगी 14 अप्रैल श्री कृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचेगी एक चरण यात्रा का जन जागरण अभियान व द्वितीय चरण देश के समस्त शंकराचार्य ,धर्माचार्य व पीठो के पीठाधीश्वर व समस्त संतो महंतों सहित देश की समस्त धार्मिक सामाजिक संस्थाओं तक तथा देश के समस्त राजनीतिक दलों तक श्री कृष्ण जन्मस्थान के विषय को लेकर संपर्क कर अभियान हेतु सहयोग लेने हेतु संपर्क किया जाएगा तृतीय चरण देश के प्रत्येक प्रदेश में बड़े-बड़े सम्मेलनों के द्वारा प्रत्येक कृष्ण भक्त हिंदू समाज के सम्मेलन किए जाएंगे अभी तक जितना भी संपर्क समाज में संतों से हुआ है बहुत अच्छे से उनका सहयोग आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है हम लोग प्रत्येक जन और मन का सहयोग देश विदेश के बाहर रहने वाले हिंदू समाज से आवाहन भी करते हैं किस सक्रिय भागीदारी हेतु श्री कृष्ण सेना व राधा वाहिनी से जुड़कर श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण के लक्ष्य श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थान पर भव्य दिव्य मंदिर का निर्माण के लिए सक्रिय होकर आगे आए यात्रा को व अभियान को लेकर के चलने वाले श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्त निर्माण ट्रस्ट को दिन प्रतिदिन एक बड़ा जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है और यह आंदोलन राम जन्मभूमि आंदोलन की तरह एक बड़े अभियान में परिवर्तित हो इसके लिए मीडिया का भी सहयोग व आशीर्वाद हमें प्राप्त होगा ऐसी आशा और विश्वास के साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्त निर्माण ट्रस्ट आपके सहयोग की आशा करती है
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से
श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह आदि,राष्ट्रीय संयोजक अनिल पाण्डेय केंद्रीय कार्य समिति अध्यक्ष सिद्वपीठ माता शाकुम्भरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय, केन्दीय महामंत्री आचार्य महामंडलेश्वर/ पीठाधीश्वर धमेंद्र गिरी महाराज ,केन्दीय मंत्री सत्यम शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know