जौनपुर। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न
जौनपुर। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिला व ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक 25 जनवरी 2023 समय तीन बजे से शाही पुल परिसर में जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई l
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री उमेश पांडे ने कहा कि 20 फरवरी को रमाबाई अंबेडकर पार्क लखनऊ में शिक्षामित्रों का विशाल सम्मेलन का कार्यक्रम निर्धारित है जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर सिंह वह उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह उपस्थित रहेंगे, यह कार्यक्रम शिक्षामित्रों की दशा और दिशा तय करेगा। उन्होंने समस्त शिक्षामित्रों से अपील किया कि वे भारी संख्या में लखनऊ उपस्थित होकर इस महासम्मेलन को सफल बनाएं। जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि 20 फरवरी को होने वाला सम्मेलन से शिक्षामित्रों को आस जगी है निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य पर विचार करेगी सभी शिक्षामित्रों को न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षामित्रों की बैठकें करके उन्हें जगाना होगा तथा सम्मेलन में पहुंचाना है। जौनपुर के सभी ब्लॉकों की कार्यकारिणी को एवं समस्त शिक्षामित्रों को लखनऊ महासम्मेलन में प्रतिभाग करने की अपील की है। जिला संरक्षक दिलीप सिंह कहा कि सभी शिक्षामित्र एकजुट होकर के 20 फरवरी को होने वाले इस महासम्मेलन में प्रतिभाग करें।संदीप यादव जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि इस महासम्मेलन से शिक्षामित्रों मैं आस जगी है निश्चित रूप से लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी शिक्षामित्रों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे। नई शिक्षा नीति में प्रदेश सरकार से सभी शिक्षामित्र आशान्वित हैं कि सरकार शिक्षामित्रों के लिए कोई ठोस नीति अवश्य बनाएगी।जिला मंत्री राजीव सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है सभी शिक्षामित्र एकजुट होकर 20 फरवरी को होने वाला महासम्मेलन को हर हाल में सफल बनाएं। बैठक में मुख्य रूप से राधेलाल गौतम,महेंद्र यादव, उमेश यादव, आशीष तिवारी,शजल यादव, मनोज,प्रमोद, राकेश कुमार, विनोद गौतम,श्रवण यादव, संगीता मौर्य, राकेश सरोज, धर्मराज,ओमप्रकाश पाठक,संजीत जायसवाल आदि सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित रहे। जिला मीडिया प्रभारी हिमकर पाण्डेय ने सभी शिक्षामित्रों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश यादव व संचालन आशीष श्रीवास्तव समायोजित सहायक अध्यापक/जिला संरक्षक ने किया। राजेश यादव जिलाध्यक्ष ने आए हुए अतिथियों एवं शिक्षामित्रों का धन्यवाद ज्ञापित ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know