गुरु गोविंद सिंह जयंती पर आयोजित नगर कीर्तन का जगह - जगह भव्य स्वागत गतका पार्टी ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
गदरपुर – l श्री गुरु गोविंद सिंह जी के मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व (5 जनवरी) से पूर्व नव वर्ष की शुभकामनाओं सहित धूमधाम से मनाते हुए ग्राम रोशनपुर के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर तक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया l गतका पार्टी द्वारा शस्त्रों के माध्यम विभिन्न हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया l श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती और पंच प्यारों की अगुवाई में आयोजित नगर कीर्तन ग्राम रोशनपुर से गुरबाणी पाठ एवं अरदास के साथ आरंभ किया गया l ग्रंथी भाई जुझार सिंह द्वारा सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई नगर कीर्तन ग्राम रोशनपुर से खेमपुर ,सेठ वाला, बिशनपुर, पलका चौड़,बिशनपुर, बलराम नगर गिरधरनगर एवं सीतापुर मोड़,रामजीवनपुर मोड़ ,ग्राम तेजा-फौजा ,आवास विकास गुलर भोज रोड ,मुख्य मार्ग होता हुआ साय काल गदरपुर गुरद्वारा पहुंचकर संपन्न हुआ नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी के अलावा पंच प्यारे, श्री दरबार साहिब अमृतसर, गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब (पाकिस्तान)केशगढ़ साहिब, हेमकुंड बैंड ,नगारा एवं चार साहिब जादे की झांकी के अलावा पंजाबी सभ्याचार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही जगह-जगह मार्ग को तोरण द्वार से सजाया गया था l ध्वनि विस्तारक यंत्रों से जगह-जगह गुरबाणी पाठ एवं गुरु इतिहास की धुन गूंज रही थी मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा संगत का प्रसाद वितरण करके स्वागत किया गया शब्द कीर्तनी जत्थे गुरबाणी शब्द कीर्तन ‘वाह वाह गोबिंद सिंह आपे गुर चेला, गुरु गुरु गुरु कर मन मोर, नानक नाम मिले ता जीवा तन मन थीवें हरिया, गायन करने के साथ” बोले सो निहाल सत श्री अकाल: के जयकारों से माहौल भक्तिमय बन रहा था वही श्री गुरु हरगोबिंद साहिब पब्लिक स्कूल खेमपुर ,सनशाइन पब्लिक स्कूल खेमपुर ,श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल गदरपुर ,रेड रोज स्कूल गदरपुर के बच्चे विभिन्न झांकियों के माध्यम से अपनी श्रद्धा भावना का प्रदर्शन कर रहे थे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रोशनपुर में सजाए गए दीवान के उपरांत भारी लंगर का आयोजन भी किया गया नगर कीर्तन में तमाम गणमान्य श्रद्धालुओं द्वारा अपने श्रद्धा प्रकट की दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र की संगत द्वारा श्रद्धा भावना से सेवा करते हुए हरी जस गायन करने के साथ पुण्य कमाया नगर कीर्तन में रागी जत्था ,कवि श्री जत्था एवं कथावाचकों द्वारा कीर्तन एवं प्रवचन के माध्यम से गुरु साहिबान का जीवन इतिहास सुनाते हुए संगत को निहाल किया l विदित हो 4 दिन पूर्व से लगातार ग्राम रोशनपुर एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के नौजवान श्रद्धालु सेवादारों द्वारा ग्राम रोशनपुर से गदरपुर तक सड़क के किनारों को गड्ढा मुक्त करते हुए सड़क को धोकर दुरुस्त किया गया था जिसकी सभी द्वारा सराहना की जा रही है वहीं नगर पालिका के निष्क्रिय कार्यों को ठेंगा दिखाते हुए सेवादारों द्वारा किए गए सेवा कार्य को लोगों द्वारा एक प्रशंसनीय सेवा कार्य बताया जा रहा है।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रोशनपुर में सजाए गए दीवान के उपरांत भारी लंगर का आयोजन भी किया गया। नगर कीर्तन में तमाम गणमान्य श्रद्धालुओं द्वारा अपने श्रद्धा प्रकट की। दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र की संगत द्वारा श्रद्धा भावना से सेवा करते हुए हरी जस गायन करने के साथ पुण्य कमाया नगर कीर्तन में रागी जत्था ,कवि श्री जत्था एवं कथावाचकों द्वारा कीर्तन एवं प्रवचन के माध्यम से गुरु साहिबान का जीवन इतिहास सुनाते हुए संगत को निहाल किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know