जौनपुर। पुलिस ने लालू यादव को गोली मारने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लाइनबाजार पुलिस ने चाँदपुर बालू मण्डी के पास लालू यादव को गोली मारने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जौनपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डां संजय कुमार, कुलदीप कुमार गुप्ता क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के कुशल निर्देशन में व आदेश कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार के मार्गदर्शन में थाना लाइनबाजार पुलिस भ्रमण शील होकर देखभाल क्षेत्र करते हुए तलाश वांछित पेण्डिग व विवेचना से परिवारीक ढाबा मडियाहू रोड पर पहुंचे कि मुखवीर खास ने सूचना दिया कि दिनांक 30.1.2023 को चांदपुर बालूमण्डी के पास लालू उर्फ शैलेश यादव को गोली मारने वाले बदमाश रामदयालगंज पुल के नीचे मन्दिर के पास मौजूद है। घटना के बाद बदमाशो ने खड़यन्त्र रचकर वादी तथा मजरुब के खिलाफ क्रास मुकमदा लिखवाने के लिये शम्भूपुर निवासी जसवीर यादव ने अपने पैर मे गोली मार कर क्रास मुकदमे का मसौदा तैयार कर रहा है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम रामदयालगंज पुल के पास पहुँचकर अभियुक्त जसवीर यादव पुत्र रविन्द कुमार यादव निवासी शम्भूपुर उचौरा थाना बक्शा जनपद जौनपुर को दिनांक 31.1.2023 को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर अभियुक्त जसवीर के कब्जे से एक पिस्टल 32बोर , एक जिन्दा कारतूस 32बोर तथा 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया। मौके से अभियुक्त सचिन यादव उर्फ देव यादव निवासी बनपुरवा देवापार थाना मडियाहू जनपद जौनपुर तथा जानसन यादव पुत्र लालता प्रसाद निवासी देवापार थाना मडियाहू जनपद जौनपुर अन्धेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। पकड़ा गया व्यक्ति जसवीर यादव पूछताछ पर दिनांक 30.1.2023 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 49/23 धारा 307 भादवि की घटना में स्वयं तथा एफआईआर में नामजद अभियुक्तगण को देवा यादव , जानसन यादव तथा रजनीश यादव द्वारा मजरुब लालू यादव उर्फ शैलेस यादव के उपर जान से मारने की नियत से फायर करने की बात स्वीकार किया है तथा अपने बचाव में क्रास मुकदमा लिखवाने के लिए झूठा साक्ष्य गढकर अपने पैर में गोली मारने की बात स्वीकार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.जसवीर यादव पुत्र रविन्द कुमार यादव निवासी शम्भूपुर उचौरा थाना बक्शा जनपद जौनपुर।
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-49/23 धारा- 307/195/120B भादवि थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
2-मु0अ0स0-50/23 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनबाजार जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1-एक पिस्टल 32बोर ,
2-एक जिन्दा कारतूस 32बोर
3-03 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री आदेश कुमार त्यागी थाना लाइनबाजार जौनपुर।
2. अपराध निरीक्षक जयप्रकाश यादव , लाइन, थाना लाइनबाजार जौनपुर
3. हे0का0 जयप्रकाश दूबे, थाना लाइनबाजार, जौनपुर।
4. हे0का0 अच्छेलाल यादव , थाना लाइनबाजार जौनपुर।
5. हे0का0 बृजेश यादव , थाना लाइनबाजार जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know