बहराइच:- पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने भारत-नेपाल सीमा पर  किया पैदल मार्च, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


राम कुमार यादव



बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने फोर्स के साथ सीमावर्ती कस्बे में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का अहसास भी कराया। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं भी जानी। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा रुपईडीहा कस्बे में पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के साथ नोमेंस लैंड का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद पुलिस फोर्स के साथ नगर क्षेत्र में पैदल मार्च किया। पैदल मार्च के दौरान लोगों से मुलाकात कर पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती क्षेत्र के सुरक्षा बिंदुओं पर चर्चा की। वापस थाने में लौटकर थाना प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षकों के साथ बैठक करते हुए पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सीमा पर गश्त तेज करने और संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर उसकी सम्यक रूप से जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने एसएसबी के अधिकारियों से भी वार्ता की। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने