ब्यूरो चीफ विकाश कुमार निषाद की रिपोर्ट 

जलालपुर, अंबेडकर नगर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानाध्यापक डॉ मोहम्मद असअद के संचालन में जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि के तौर पर हरिश्याम पाठक और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी मो सद्दाम तथा शम्सुर्रहमान मौजूद रहे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत की और मौजूद छात्राओं को नेताजी के प्रेरक प्रसंगों के बारे में बताया। नेताजी के आदर्शों को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। अजका अंजुम,शाफिया,आयशा ने अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत कर मन मोहा। यासमीन, उम्मे सलमा, खिजरा, आरिफा नियाजी, आरजू एरम, जेबा अंजुम ने देश गीत प्रस्तुत किया।वहीं सुभाष चंद्र बोस पर अंग्रेजी में स्पीच देकर कक्षा 6की छात्रा युमना मोहम्मदी ने जमकर वाहवाही बटोरी। बुशरा फातिमा,लायबा नूरी ने मां पर गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरी।
इस अवसर पर रामलाल, शेषमणि यादव, सिराज अहमद, पार्वती,लाली, श्रवण आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रधानाध्यापक डॉ मोहम्मद असअद ने समापन पर, आए हुए आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने