औरैया // सरकारी विद्यालयों में सुधार के लिए बेहेतर सुझाव देने पर अजीतमल के शिक्षक मनीष मिश्रा को नवोदय क्रांति परिवार के संस्थापक ने राष्ट्र रत्न सम्मान से सम्मानित किया जिससे घर व परिवार के सदस्यों के साथ जिले के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक से तीन जनवरी तक नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हुआ कार्यशाला में 16 प्रदेशों के 130 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय नियामतपुर विकास खंड अजीतमल के शिक्षक मनीष मिश्रा ने बेसिक शिक्षा व सरकारी स्कूलों में सुधार के लिए कई सुझाव दिए कार्यशाला में शिक्षक ने शून्य खर्च, टीएलएम, सुंदर लेखन, योगा, खेल-खेल में शिक्षण गतिविधियां, शैक्षिक गतिविधियां, वैदिक गणित, नई शिक्षा नीति पर आदि के कई बिंदुओं पर अपने सुझाव दिए सुझावों से प्रभावित होकर शिक्षक मनीष मिश्रा को अफ्रीका के डॉ. शिवदान सिंह तरार व नवोदय क्रांति परिवार के संस्थापक संदीप ढिल्लो ने राष्ट्र रत्न सम्मान से सम्मानित किया इस संबंध में जानकारी होने पर शिक्षक को जिले के शिक्षकों ने बधाई दी मनीष ने बताया कि वह स्कूल में रह कर शिक्षा को सरल बनाने पर तरह तरह के नवाचार हमेशा करते रहते हैं।
औरैया :- सरकारी विद्यालयों में सुधार के लिए बेहेतर सुझाव देने पर शिक्षक मनीष मिश्रा को राष्ट्र रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know