बलरामपुर:- परिषदीय स्कूलों के अध्यापक बने लापरवाह, हर दिन विद्यालय से रहते हैं अनुपस्थित,
बच्चों के भविष्य से अध्यापक कर रहे खिलवाड़,
जांच के लिए तैनात अधिकारी लापरवाह शिक्षकों की गतिविधियों से बनें अन्जान
असगर अली
उतरौला-बलरामपुर
परिषदीय स्कूलों के अध्यापक अपनी कार्यशैली सुधारने के लिए गंभीर नहीं हैं। अध्यापकों की नियमित उपस्थिति की जांच के लिए तैनात अधिकारी लापरवाह शिक्षकों की गतिविधियों से अन्जान बने हुए हैं। ग्राम वासी पांचुराम व बैतुल्ला ने बताया कि शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है है। उतरौला शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेदौला में तैनात प्रधानाध्यापिका रिंकू दुबे लगातार शैक्षिक कार्य से विमुख रहती हैं। ग्राम वासियों ने बताया कि प्रधानाध्यापिका कभी-कभार ही विद्यालय आती हैं। आने के बाद सेल्फी अपलोड करके फिर कभी मीटिंग के बहाने तो कभी बैंक जाने की बात कहकर चली जाती हैं। शिक्षामित्र रामावती से पूछताछ से पता चला सहायक अध्यापक कहकशां मातृत्व अवकाश पर है, और स्कूल का शैक्षिक कार्य केवल शिक्षामित्र के सहारे चल रहा है। अभिभावक बैतुल्लाह, गुलाम, पांचू, मोहम्मद सईद, मैनुद्दीन ताज मोहम्मद, सलावट राम सागर श्याम लाल अबुल हसन बताते हैं कि प्रधानाध्यापिका के लगातार गैर हाजिर रहने की सूचना बीईओ को देने के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी से पूछने पर बताया कि अध्यापिका के बराबर अनुपस्थित रहने की सूचना उन्हें नही मिली है। जांच के दौरान गैरहाजिर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know