मथुरा।।
वृन्दावन।वंशीवट क्षेत्र स्थित श्रीनाभापीठ सुदामा कुटी में श्रीरामानंदीय वैष्णव सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे अनन्तश्री विभूषित जगद्गुरु स्वामी श्रीरामानंदाचार्य महाराज के दस दिवसीय जयंती महोत्सव में मुख्य आयोजन के अंतर्गत प्रातः काल महाराजश्री के चित्रपट का पूजन-अर्चन संतों-महंतों एवं विद्वानों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य किया गया।तत्पश्चात प्रख्यात भजन गायकों द्वारा जन्म की बधाई के पदों का गायन संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य किया गया।इसके अलावा महंतों, महामंडलेश्वर व विद्वानों का सम्मान भी किया गया।सायं 4 बजे से स्वामी श्रीरामानंदाचार्य महाराज की डोला सवारी समूचे नगर में गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई।जिसका सभी नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर एवं रंगोली बनाकर स्वागत किया।डोला सवारी के अंतर्गत अनेकों भव्य झांकियां सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।इसके अलावा कई प्रख्यात बैंड मधुर भजनों का गायन कर रहे थे।इसके अलावा रंग-बिरंगी आतिशबाजियां चलाई जा रही थी।साथ ही पटाखे छोड़े जा रहे थे।
इस अवसर पर भक्तों को आशीर्वचन देते हुए श्रीमज्जगद्गुरु द्वाराचार्य श्रीनाभापीठाधीश्वर स्वामी सुतीक्ष्णदास देवाचार्य महाराज व श्रीमहंत अमरदास महाराज ने कहा कि श्रीधाम वृन्दावन उत्सवों की भूमि है।इस पावन व दिव्य भूमि पर आचार्य चरणों के उत्सव मना कर हम अपने जीवन को धन्य बनाते हैं।हम सभी को ऐसे धार्मिक आयोजन करते रहना चाहिए,जिससे हमारी भारतीय वैदिक संस्कृति एवं सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार हो।साथ ही देश व समाज में प्रेम, सद्भाव एवं समरसता का संदेश जाए।
महोत्सव में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,श्रीमहंत फूलडोल बिहारीदास महाराज,महामंडलेश्वर सच्चिदानंद शास्त्री,संत हरिबोल बाबा,महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानंद महाराज,पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ,महंत  अवधेश दास,श्रीमहंत राघवदास महाराज, संगीताचार्य देवकीनंदन शर्मा, भागवताचार्य आशा शास्त्री,संत रामसंजीवन दास शास्त्री,डॉ. राधाकांत शर्मा,भरत शर्मा,मोहन शर्मा,नंदकिशोर अग्रवाल,अवनीश शास्त्री,सौमित्र दास, डॉ. अनूप शर्मा,भक्तिमती वृंदावनी शर्मा,पंडित रसिक शर्मा एवं निखिल शास्त्री आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

राजकुमार गुप्ता

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने