मुंगराबादशाहपुर। हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक के सभी गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने का लक्ष्य- डॉ सुधाकर दुबे
मुंगराबादशाहपुर। क्षेत्र में रविवार को वेलनेस ट्रस्ट द्वारा पांडेयपुर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
बताते चलें कि क्षेत्र के कोदहूं स्थित हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट द्वारा मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक के सभी गांवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए डीएम व स्वास्थ्य विभाग से अनुमति मांगी। जिसके बाद शीर्ष अधिकारियों के आदेशानुसार सभी प्रधानों को स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के निर्देशित किया गया। स्वीकृति मिलते ही सबसे पहले पांडेयपुर गांव में नव वर्ष के पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। नूतन वर्ष 2023 के शुभारंभ के साथ ही 'हरिप्रभा वैलनेस ट्रस्ट' द्वारा ग्राम पांडेयपुर में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाकर ग्राम वासियों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया। वहीं ब्लड प्रेशर, शुगर, spo2 आदि का परीक्षण भी किया गया। वेलनेस ट्रस्ट के डायरेक्टर सलाहकार डॉ सुधाकर दुबे ने बताया कि मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक के सभी 81 गांव में इसी तरह से स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने हैं जिसकी शुरुआत आज नए वर्ष पर की गई। हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वस्थ रहने के महत्व को समझाना और उन्हें जागरूक करना है। कार्यक्रम में पांडेयपुर गांव के ग्राम प्रधान निर्जला पांडेय,शीतला प्रसाद दुबे व गांव के ग्रामवासी उपस्थित रहे। कुल 40 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किए गए एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा की गई। इस शिविर के आयोजन में रमाशंकर विश्वकर्मा, विश्वकर्मा मेडिकल स्टोर का विशेष सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know