*जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न*
राम कुमार यादव
बहराइच (ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि यातायात नियमों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। कोहरे के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएं जाने के उद्देश्य से वाहनों विशेषकर ट्रैक्टर ट्रालियों सहित अन्य प्रकार के वाहनों में भी शत-प्रतिशत रेफ्लेक्टर लगवाएं जाने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि इस कार्य में चीनी मिलों से भी समन्वय सथापित किया जाए।
बैठक के दौरान डीएम ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना बाहूल्य क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट्स) के सुधारात्मक/सुरक्षात्मक कार्य अन्तर्गत ज़िले में चिन्हित सभी ब्लैक स्पाट्स पर सुरक्षा संकेतक बोर्ड लगवाए जाएं। इसके अलावा (ब्लैक स्पाट्स) अंधे मोड़ों अथवा अतिदुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में रेफलेक्टिव इन्डिकेटर बोर्ड स्थापित कराये जायें तथा उस स्थान के आस-पास स्थित थानों व अस्पतालों का सम्पूर्ण विवरण जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नम्बर, स्थान, दूरी इत्यादि का भी उल्लेख किया जाय, ताकि किसी दुर्घटना के समय लोगों को बिना समय गवाएं मदद मिल सके।
डीएम ने परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि नियमित रूप से यातायात नियमों की जानकारी जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से वाल राईटिंग, हैण्डबिल्स, होर्डिंग्स व बैनर इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस, चौपालों, शिविरों इत्यादि के अवसर पर भी सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी उपलब्ध करायी जाय तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में भी जागरूक किया जाय ताकि जनमानस को यातायात सम्बन्धी नियमों की जानकारी हो सके और दुर्घटना में कमी लाई जा सके।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा, अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय राज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह, उपायुक्त श्रम सिद्धार्थ मोदियानी, ए.आर.टी.ओ राजीव कुमार, ओ.पी. सिंह व अन्य अधिकारी, उद्यमी कुलभूषण अरोड़ा व मनीष मल्होत्रा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know