वाराणसी। ऑनलाइन बेडशीट मंगवाना युवक को भारी पड़ गया। बेडशीट नापसंद आई और वापस करने का फैसला किया। इसके लिए बुकिंग करने वाले से बात हुई और जरूरी औपचारिकता पूरी कराने के नाम पर चार बार में 94 हजार बैंक खाते से उड़ा दिए गए। पीड़ित ने सारनाथ थाने में साइबर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।सारनाथ थाना क्षेत्र के घुरीपुर निवासी जितेंद्र कुमार पांडेय के अनुसार, माई शॉप एप से बेडशीट मंगवाया। बेडशीट पसंद नहीं आई तो उसे वापस करने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर खोजा और फोन लगाया। कस्टमर केयर पर बातचीत के दौरान एक एप डाउनलोड किया और कॉलर के कहने पर यूपीआई नंबर भी साझा कर दिया। इसके तुरंत बाद ही चार बार में 94,998 रुपये खाते से कट गए। साइबर ठगी होने की आशंका पर थाने में मंगलवार को तहरीर दी। थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
बेडशीट वापस करने के चक्कर में गंवाए 94 हजार
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know