जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने 74वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर नगर के रेलवे जंक्शन निकट पंचवटी जलपान गृह के सामने झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक दिनेश यादव फौजी ने झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। जिसमें जिला अध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस जैसे मौके पर हम व्यापारियों को इस अवसर पर प्रण लेना है कि देश की आन बान शान को बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले हमारे देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर जिस जिस प्रकार देश की रक्षा सुरक्षा आजादी दिलाई उसे हम सार्थक तभी कर पाएंगे जब हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे गए भारतीय संविधान को जान पाएंगे और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लड़ना सीखेंगे। चाहे वह अपराधी हो अथवा तानाशाह अधिकारी इनके सामने हमें कतई नहीं झुकना है और लोकतांत्रिक अधिकारियों के लिए सतत प्रयत्नशील कराना है। उक्त अवसर पर अमरनाथ मोदनवाल, अनवारूल गुड्डू, इरफान मंसूरी, आदिल कुरैशी, धर्मेंद्र सोनकर, जितेंद्र यादव, पिंटू, कमलेश फौजी, राजकुमार गुप्ता, आमेर जीशान खान, कल्लू साहू सहित सैकड़ों व्यापारीगण मौजूद रहे।झंडारोहण के उपरांत व्यापार मंडल के लोगों ने बैंड बाजे के साथ भंडारी स्टेशन से नगर पालिका तक पद मार्च करते हुए अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know