जौनपुर। स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह की 39 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
बरसठी,जौनपुर। निगोह इण्टर कॉलेज के संस्थापक व बरसठी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे स्व तेज बहादुर सिंह के 39 पुण्यतिथि इण्टर कॉलेज में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद, विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर रहे।
उन्होंने कहा कि स्व तेजबहादुर सिंह बरसठी क्षेत्र के विकास पुरुष थे, आज भी उन्हें याद कर उनकी याद जिंदा हो जाती है। उन्होंने जो इतिहास बनाया है उसका कोई जवाब नही है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि स्व तेज बहादुर क्षेत्र के लोगों के लिए एक सहारा रहे। उन्होंने क्षेत्र के बहुत से लोगों को जीविकोपार्जन के लिए नौकरी दी। क्षेत्र ही नही बल्कि जिले में लोग उनसे विभिन्न मुद्दों पर सलाह लेते थे। कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि ने स्व तेजबहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उसके बाद शिक्षक कक्ष का उद्घाटन किया। विशिष्ट अथिति के रूप में पूर्व विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी,सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक दुर्गेश सिंह, महाराष्ट्र हाईकोर्ट के अधिवक्ता तीर्थराज सिंह, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन डॉ अजय सिंह रहे। इस अवसर पर रामचंद्र पांडेय, राकेश शुक्ला, राजकुमार गुप्ता, राजकुमार सिंह,अजय त्रिपाठी, डॉ अरुण उपाध्याय, गिरजेश सिंह, गंगा सिंह,सोधई राम यादव,डॉ राकेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक प्रबन्धक देवेन्द्र बहादुर सिंह, बुधिराम सिंह, उप प्रबन्धक नरेन्द्र बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य उमाशंकर सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी कुँवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know