आने वाली 30 जनवरी दिन सोमवार को करेंगे आरटीओ कार्यालय का घेराव कर करेंगे तालाबंदी (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा
 लोनी!( बबलू गर्ग)भारतीय किसान यूनियन (अजगर)के (प्रदेश अध्यक्ष)पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में  एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी से वार्ता कर बताई समस्या इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अजगर के  प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने कहा यमुना नदि में चल रहे अवैध खनन व ओवर लोडिंग के चलते आए दिन हो रहे हैं सड़क दुर्घटना के से लोनी क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करके यमुना नदी से खनन किया जा रहा है यमुना नदी के बीच में बोर कर कर बीच  धार से अवैध खनन किया जा रहा है और जब की पट्टा धारक को किनारे से रेत उठाने का टेंडर होता है खनन क्षेत्र को चिन्हित नहीं किया गया जिसकी वजह से खनन माफिया अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध खनन करके ओवरलोड ट्रकों और ट्रैक्टरों के माध्यम से खनन कर रहे हैं जिसकी वजह से आए दिन ओवरलोड ट्रकों के द्वारा दुर्घटनाएं हो रही हैं जिनकी वजह से अनेक लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है कई बार पहले भी शिकायत करने के बावजूद प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की गई है इससे जाहिर होता है यह अवैध खनन स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के द्वारा किया जा रहा है शासन के आदेश अनुसार 12 घंटे ही खनन हो सकता है परंतु खनन माफिया 24 घंटे खनन कर रहे हैं उन्हें शासन प्रशासन का कोई डर नहीं सरकार को राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं आरटीओ गाजियाबाद की सह पर हो रहे हैं सारे ओवरलोड के अवैध कार्य बंथला से  टीला मोड़ तक बना रखी है अवैध पार्किंग बड़े-बड़े गैस के कैप्सूल होते हैं खड़े आए दिन लगता है जाम रोज होते हैं लोग दुर्घटना के शिकार कैप्सूल वालों से पूछा गया तो उन्होंने कहा मोटी रकम पहुंचाते हैं आरटीओ कार्यालय इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाली 30 जनवरी दिन सोमवार को आरटीओ गाजियाबाद पर घेराव कर करेंगे तालाबंदी *वार्ता में इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू प्रदेश मंत्री ब्रह्मपाल भढ़ाना अशोक चौधरी युवा प्रदेश सचिव सौरभ चंदेला नरेश चौधरी योगेंद्र कसाना महिपाल सिंह रणबीर बैंसला ललित बंसल  चमन गुर्जर राका ठाकुर सुरेंद्र मलिक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
बबलू गर्ग
लोनी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने