जौनपुर। महगांवा के बीच ट्रैक दोहरीकरण के चलते रायबरेली- जौनपुर इंटरसिटी 2 फरवरी निरस्त
कई ट्रेनें कैंसिल और डायवर्ट, रेलवे ने जारी की लिस्ट
जौनपुर। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के जौनपुर जंक्शन-मेहगावां खंड में दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। इस प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन-इंटरलॉक कार्य के कारण इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का निरस्तीकरण, रूट डायवर्ट और नियंत्रण करने का निर्णय लिया है। यदि आप आने वाले दिनों में सफर करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। हम आपको सभी ट्रेनों की लिस्ट बता रहे हैं जो 2 फरवरी 2023 तक प्रभावित रहेंगी। डीआरएम एसके सापरा ने बताया कि लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या, छावनी-अकबरपुर-जफराबाद सेक्शन पर देवराकोट स्टेशन के करीब सीमित ऊंचाई वाले सब-वे के निर्माण और जौनपुर-महगांवा रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण के कारण नॉन-इंटरलॉकिंग की वजह से दो फरवरी तक रायबरेली से प्रतापगढ़ होकर जौनपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है। एक फरवरी तक योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस, 31 जनवरी तक धनबाद फिरोजाबाद एक्सप्रेस का संचालन प्रतापगढ़ के रास्ते से किया जाएगा। कामाख्या गोदाम एक फरवरी को प्रतापगढ़ तो गुवाहटी एक्सप्रेस 30 को प्रतापगढ़ होकर लखनऊ-वाराणसी के बीच चलेगी
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- 26 जनवरी से 2 फरवरी तक गाड़ी संख्या 05133 औंड़िहार-जौनपुर गाड़ी कैसिंल रहेगी।
- 2 फरवरी तक गाड़ी संख्या 05134 जौनपुर-औंडिहार विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 05143 औंड़िहार-जौनपुर विशेष ट्रेन 2 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 05144 जौनपुर-औंड़िहार विशेष निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
- ट्रेन नंबर 14-17 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी संख्या 14018 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
- 28 जनवरी को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15115 छपरा-दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलेगी।
- 27 जनवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-जफराबाद के रास्ते चलेगी।
- 1 फरवरी तक गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट रहेगा।
- छपरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का 1 फरवरी तक मार्ग परिवर्तित रहेगा।
इस ट्रेन को किया नियंत्रित
वाराणसी सिटी से 27,29, 31 और 2 फरवरी को 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 30 मिनट कंट्रोल कर वाराणसी सिटी से 14.20 बजे रवाना होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know