राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।वृन्दावन।राधा बाग-केशवाश्रम क्षेत्र स्थित श्रीश्री कात्यायनी पीठ में मां कात्यायनी मन्दिर का अष्ट दिवसीय शताब्दी समारोह का आयोजन 29 जनवरी से 5 फरवरी पर्यंत विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।
इस सम्बन्ध में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए कात्यायनी ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णुप्रकाश ने बताया है कि समारोह का शुभारम्भ 29 जनवरी को मां कात्यायनी मन्दिर से धूमधाम के साथ निकलने वाली श्रीमद्भागवत की शोभायात्रा के साथ होगा।जो कि कथा स्थल तक जाएगी।
व्यासपीठ से ठाकुर श्रीराधारमण मन्दिर के सेवायत वैष्णवाचार्य श्रीवत्स गोस्वामी महाराज 29 जनवरी से 4 फरवरी तक प्रतिदिन अपरान्ह 3 से सायं 6:30 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराएंगे।
ट्रस्ट के सचिव रवि दयाल व पूर्व सचिव नरेश दयाल ने बताया है कि समारोह के अंतर्गत शतचंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया गया है।इसके अलावा प्रतिदिन मां कात्यायनी को 56 भोग भी अर्पित किए जाएंगे।इसके अलावा 5 फरवरी को प्रातः 10 से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक 4 विशेष आरती होंगी। शताब्दी समारोह में प्रमुख संतों, राजनेताओं, बुद्धिजीवियों,अधिकारियों,व्यापारियों एवं भक्तों व श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर मंदिर के व्यवस्थापक राजेन्द्र शर्मा, प्रमुख समाजसेवी महेश वार्ष्णेय, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, महेश खंडेलवाल, आचार्य जुगल किशोर शर्मा, डॉ. राधाकांत शर्मा व भाजपा युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष भरत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know