औरैया // रुरुगंज क्षेत्र के कछपुरा गांव में रविवार रात खेत में सिंचाई के दौरान बगल के खेत में कटीले तारों की बाड़ में बह रहे करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की कछपुरा निवासी विपिन कुमार 29 पुत्र सत्यप्रकाश रविवार शाम को गांव के महाराज शाक्य की सबमर्सिबल से अपने गेहूं की फसल सींच रहा था देर रात करीब आठ बजे पर सिंचाई पूरी होने पर विपिन सबमर्सिबल पंप मालिक के लहसुन के खेत में लगे कटीले तारों को पार करने लगा इसी दौरान वह तारों में बह रहे करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई भाई वेदप्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब काफी देर तक भाई घर नहीं पहुंचा इस पर उसने अपनी भाभी सोनी से जानकारी की जिस पर बताया गया कि अभी कुछ देर पहले ही फोन आया था विपिन ने बताया था सिंचाई हो गई है सबमर्सिबल बंद करके घर लौट रहा हूँ इसके बाबजूद भी जब काफी देर तक विपिन घर नहीं लौटा तो चिंता होने पर पत्नी सोनी उसे खेत पर देखने गई तो वहाँ विपिन को मृत हालत में पड़ा देख पत्नी सोनी के चीख निकल गई चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के खेत पर काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे जहां किसानों ने मृतक के घर वालों को सूचना दी सूचना पर परिजनों के साथ पहुंचे ग्रामीण शव को गांव ले आए और पुलिस को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को कब्जे में लिया बिधूना प्रभारी कोतवाल श्रीकेश भारती ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने