उत्तर प्रदेश
जनपद-बलिया
*प्रेस नोट –जनपद बलिया*
*दिनांक 01.01.2023*
*थाना हल्दी पुलिस द्वारा 25000/-रू0 का ईनामिया व गैगेस्टर एक्ट का वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से नाजायज तमंचा मय कारतुस 315 बोर बरामद ।*
*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री राजकरन नय्यर* द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे वांछितों की गिरफ्तारी, चोरी/लूट/नकबजनी की रोकथाम व अबैध शस्त्रो की बरामदगी हेतु अभियान में आज दिनांक 01.01.2023 को थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह व उ0नि0 राधेश्याम सरोज मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध/वाहन/व्यक्ति तथा नववर्ष के अवसर पर क्षेत्र में मामूर थे कि मुखविर सूचना पर अभियुक्त योगेश तिवारी उर्फ राहुल तिवारी पुत्र श्रीराम तिवारी निवासी बड़का सरांक थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया को ग्राम विगही एवं सोनवानी की सीमा पर पाकड़ के पेड़ के पास से गिरफ्तार किया गया जिसकी जामा तलाशी से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0-01/2023 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना हल्दी जनपद बलिया ।
*अनावरित अभियोग-*
मु0अ0स0- 203/2022 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. योगेश तिवारी उर्फ राहुल तिवारी पुत्र श्रीराम तिवारी निवासी बड़का सरांक थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
*बरामदगी का विवरण –*
1. 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह थाना हल्दी जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 राधेश्याम सरोज थाना हल्दी जनपद बलिया ।
3. का0 हर्षित पाण्डेय थाना हल्दी जनपद बलिया ।
4. का0 गोपाल थाना हल्दी जनपद बलिया ।
5. का0 नितिन कुमार थाना हल्दी जनपद बलिया ।
6. म0का0 नन्दिता सिंह थाना हल्दी जनपद बलिया ।
7. का0 वीर सिंह यादव थाना हल्दी जनपद बलिया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know