बहराइच:- जिलाधिकारी ने 21 मेधावी छात्र छत्राओं को
 प्रशस्ति-पत्र, मेडल, चेक व टैबलेट का किया वितरण 
 

राम कुमार यादव



बहराइच (ब्यूरो) कैप्टन मनोज पाण्डेय सैनिक स्कूल लखनऊ में  प्रधानमंत्री  द्वारा ‘परीक्षा पर चर्चा’ के अवसर पर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ तथा मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 में जिले के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र, मेडल, चेक व टैबलेट का वितरण किया गया। इसके उपरान्त सभागार में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’’ कार्यक्रम का भी सजीव प्रसारण किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोग लगन और कठिन परिश्रम से शिक्षा ग्रहण करते हुए परिवार, समाज व जनपद का नाम रोशन करें। आपको शिक्षा ग्रहण करने में प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है वे अभ्युदय कोचिंग का लाभ उठा सकते है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षकाएं, मेधावी छात्रों के अभिभावक, मेधावी छात्र-छात्राएं तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने