चिंगारी शक्ति फाउंडेशन द्वारा लॉन्च किया गया 2023 का कैलेंडर

दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान को चिंगारी शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा पिंकी राजगर्या ने किया सम्मानित


मुंबई। चिंगारी शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती पिंकी राजगर्या एवं उनके सहयोगी मित्र श्री प्रिंस जी ने महिला सशिकती कारण का उदाहरण प्रस्थापित करते हुए १२ सामान्य जीवन से जुड़ी महिलाओं को लेकर २०२३ वर्ष का कैलेंडर छापा, कैलेंडर का प्रकाशन एवं लोकार्पण का कार्यक्रम मुंबई के मलाड स्थित द ग्लास हाउस में आयोजित किया गया। श्रीमती पिंकी राजगर्या जी जो मि सेज यूनि वर्स २०१७ की वि जैता है, टेडेक्स प्रवक्ता, चिंगारी शक्ति फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्षा है उन्हों ने अपने फाउंडेशन के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत अच्छे अच्छे कार्य किए है और यह कैलेंडर भी उसी का हिस्सा है, बारह महिलाएं जो की सामान्य जीवन से आती है जिनमें से कोई बैंकर, कोई डॉक्टर, कोई मॉडल, कोई गृहिणी, कोई किसी की माता, तो किसी की दादी माँ इस प्रकार १२ महिलाओनें इस कैलेंडर में मॉडल की भूमिका निभाई, इस कैलेंडर का अनावरण स्वास्थ्य गुरु, निरीक्षक श्री मिकी मेहता जी के हाथों किया गया। इस अवसर पे श्री मती पिंकी राजगर्या जी ने प्रमुख मेहमान के नाते दै मुंबई हलचल समाचार पत्र के संस्थापक व संपादक श्री दिलशाद खान साहेब, तारा माँ चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री धर्मेश जोशी जी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री डॉ अजय एल दुबे जी, पी वि: लीगल एंड लाइफस्किल के श्री हिमांशु पंड्या जी एवं तारा माँ चेरिटेबल टेस्ट द्वारा नियुक्त किन्नर समाज कल्याण एवं सशक्तिकरण प्रबंधक अन्नू कड़े दी दी को आमंत्रित किया, इन प्रमुख मेहमानो के साथ साथ श्री मती पिंकी राजगर्या जी के मित्र उनके परिवार एवं लयंस क्लब के अग्रणी अध्यक्ष एवं अध्यक्षा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मिकी मेहता जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कैलेंडर का अनावरण किया एवं सभी उपस्थि त लोगों का अभिवादन भी किया। केक कटिंग के पश्चात सभी मॉडलों ने रैंप वॉक किया एवं श्रीमति पिंकी जी ने सभी उपस्थित गणमन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस पूरे समाहरो का रिपोर्टिंग दै. मुंबई हलचल समाचार पत्र द्वारा किया गया, सभी अतिथि विशेसों ने अपने संभाषण में श्रीमति पिंकी राजगर्या जी के कार्यों की प्रसंशा की एवं ये भरोसा दिलाया की वे एवं उनकी संस्था चिंगारी शक्ति फाउडेशन के साथ रहेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने