रिपोर्ट सूरज कुमार शुक्ला
गोंडा-विकासखंड इटियाथोक के अंतर्गत आर.एन ओझा चिल्ड्रेन एकेडमी में रविवार को नव निर्माण प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें गोंडा व बलरामपुर जनपद के सैकड़ों विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें परीक्षा दो पालिया में आयोजित कराई गई जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई और 12:30 बजे तक संपन्न हुई जिसमें प्राइमरी व मध्यम वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से लेकर के 3:30 बजे तक समाप्त हुई जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया नवनिर्माण प्रतिभा खोज परीक्षा के परीक्षा प्रभारी अभिषेक कुमार ओझा ने बताया की कुल 1874 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया है, परीक्षा नकल विहीन व पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके इसके लिए 80 से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाओं को निगरानी समिति में रखा गया था उन्होंने यह भी बताया कि यह परीक्षा, अगले 7 वर्षों से लगातार होती रही है और हमारा अनवरत प्रयास है की इस परीक्षा को लगातार कराया जाए, जिससे छात्र-छात्राओं में एक अलग कौशल प्रतिभा निखर सके आगामी 5 मार्च को परीक्षा परिणाम की घोषणा व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार की तरफ से पुरस्कृत भी किया जाएगा परीक्षा के दौरान विद्यालय के प्रबंधक काशी प्रसाद ओझा, प्रशासक अयोध्या प्रसाद ओझा, अध्यक्ष राजेश्वर मिश्रा, व विद्यालय के बाबू शुभम पांडे,अनिल मिश्रा अन्नू प्रसाद पांडे,शिवनारायण यादव शिव शंकर विश्वकर्मा,नवीन विश्वकर्मा, प्रतिभा पांडे, निधि शुक्ला, विवेक कुमार ओझा, सहित, अनेक विद्यालयों शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहें अपने घर जाते हुए परीक्षार्थी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know