श्री राकेश सचान लिरिक्स अकादमी ऑफ म्यूजिक के 16वें वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए


उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री राकेश सचान आज संगीत नाटक अकादमी में लिरिक्स अकादमी ऑफ म्यूजिक द्वारा आयोजित 16वें वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने एकेडमी के संचालक और उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि नन्हें-मुन्ने बच्चों को इनके द्वारा जिस प्रकार की तालीम दी जा रही है, वह अत्यंत ही सराहनीय है। आगे चलकर यह बच्चे संगीत की दुनिया में अपना और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
इस वर्ष म्यूजिकोत्सव को नवरस थीम के रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम रौद्र रस के तहत समुद्र मंथन को दिखाते हुए बम-बम भोले गीत के साथ शुरू किया गया। इसी के साथ अलग-अलग विषय पर प्रतिभागियों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों ने श्रंगार रस के तहत मेरे ढोलना गीत की प्रस्तुति के साथ क्लासिकल संगीत के जलवे बिखेरे। वाद्य यंत्रों से छात्र-छात्राओं ने अद्भुत व वीर रस के अंतर्गत अनेकों लुभावनी प्रस्तुतियां दी। श्रीकृष्णा की लीलीयें दिखाई व रानी लक्ष्मीबाई की वीरता व साहस को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक श्री राहुल वर्मा, श्री हरिशंकर वर्मा सहित लगभग 600 प्रतिभागी एवं अभिभावक उपस्थित थे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने