औरैया // स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालयों में खास पहल की गई है जिले के करीब 15 से अधिक परिषदीय विद्यालयों में छात्रों व कर्मचारियों को टिफिन व अन्य कार्य करने के बाद हाथ धोने के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा इसके लिए स्कूलों में मल्टीपल हैंडवॉश यूनिट लगाई जाएगी इससे विद्यालयों में स्वच्छता रखने के साथ यहाँ के करीब 1900 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मियों को काफी सहजता हो जाएगी प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने के लिए परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वच्छ रखने के लिए लगातार पहल की जा रही है इनमें बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जहां आए दिन स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाता है तो वहीं खाने से पहले, शौच क्रिया के बाद हाथ को साफ रखने के लिए कितनी देर तक हाथ धोना है, इसकी जानकारी देकर उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ 15 से अधिक विद्यालयों में मल्टीपल हैंडवॉश यूनिट की स्थापना कराए जाने को शासन ने बजट जारी कर मार्ग प्रशस्त कर दिया है इसके तहत प्रति विद्यालय 19503 रुपये के हिसाब से तीन लाख 12 हजार 48 रुपये की धनराशि निर्गत की गई है बीएसए जीएस राजपूत ने बताया कि जिले के 15 से अधिक विद्यालयों में मल्टीपल हैंडवाश यूनिट के लिए धनराशि प्राप्त हो गई है जल्द ही इन विद्यालयों में काम शुरू कराया जाएगा प्राथमिक विद्यालय करहयता, प्राथमिक विद्यालय बखौटिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय बढिन, उच्च प्राथमिक विद्यालय भटौरा, प्राथमिक विद्यालय उसरपाटी, प्राथमिक विद्यालय गुछुआ, प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सहसपुर, प्राथमिक विद्यालय गुजरीपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय ढरकन, उच्च प्राथमिक विद्यालय ताजपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय पट्टी ज्ञानी, प्राथमिक विद्यालय महराजपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकनापुर, प्राथमिक विद्यालय पुर्वा घसा, प्राथमिक विद्यालय थुलपिया शामिल हैं।
औरैया :- स्वच्छता अभियान के तहत 15 से अधिक स्कूलों में लगेगी मल्टीपल हैंडवॉश यूनिट।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know