जौनपुर। बत्तखो के मरने की सूचना 15 से 17 की जानकारी - डीएफओ प्रवीण खरे
बत्तखो की मरने के सिलसिला बदस्तूर जारी विषयांकिकत खबर की जांच कराई गई
जौनपुर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग प्रवीण खरे ने अवगत कराया है कि जौनपुर खेतासराय क्षेत्र के पोरई कलां ताल व गूजरताल में तीन दिन के अंदर डेढ़ सौ बत्तख की जहर से मौत हो गई। यह क्रम लगभग तीन दिन से चल रहा है। इस मामले में पीड़ित ने लिखित सूचना पुलिस को दी है। वन विभाग के अधिकारी अभी तक नहीं की कोई कार्यवाही बत्तख की मरने की सिलसिला बदस्तूर जारी विषयांकिकत खबर की जांच कराई गई। प्रथम दृष्टया जांच में 15 से 17 बत्तखो के मरने की जानकारी प्राप्त हुई। प्रकरण की विधिवत जांच कराई जा रही है। जांच में जहर अथवा शिकारी द्वारा मारने की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। सघन जांच जारी है। जांचोपरांत नियमानुसार वन्य जीव अधिनियमों के तहत विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know