*जनपदीय यूपी-112 ने स्टाल लगा नागरिकों को किया जागरुक-*

*आपातकालीन सेवा यूपी-112 द्वारा ज़िले में प्रतिदिन 200-250 नागरिकों को पहुँचायी जाती है सहायता-*


राम कुमार यादव


बहराइच (ब्यूरो)मिनट से भी कम समय में पहुँचती है पुलिस सहायता-नव वर्ष के अवसर पर आम नागरिकों को उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न जनोपयोगी सेवाओं से जागरुक करने के उद्देश्य से घंटाघर में स्टाल लगाया गए। इस नव वर्ष के अवसर पर नव संकल्प उठाएँ, दूसरों की मदद को आगे आएँ, इस संदेश के साथ यूपी-112 के कर्मियों ने स्टाल पर नागरिकों को पुलिस की सेवाओं से जागरुक किया। इसी क्रम में पुलिस कर्मियों ने बुजुर्गों और महिलाओं से भी संवाद कर उनसे 112 की सवेरा और नाईट एस्कॉर्ट  व अन्य सेवाओं की जानकारी साझा की। इस मौक़े पर यूपी-112 द्वारा मित्र पुलिसिंग का संदेश दिया गया और बताया कि पुलिस कैसे मित्र बनकर मदद करती आ रही है।यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवाओं ने लोगों विशेषकर बच्चों को इस बारे में जागरूक करने के लिए अपने दो-पहिया और चार-पहिया वाहन पीआरवी भी तैनात किये, जिससे नागरिक जान सकें के आपातक़ालीन सेवा कैसे काम करती हैं। बच्चों की कॉमिक बुक में घटनाओं के माध्यम से 112 की योजनाओं की जानकारी दी गयी है। कॉमिक में छोटे-छोटे स्लोगन जैसे “डरने की नहीं है बात,112 है आपके साथ”फोन उठायें,112 मिलायें” लिखे गए हैं। जनपद के नागरिकों ने मित्र पुलिस के इस रूप को जमकर सराहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने