अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के उपरान्त अंतिम प्रकाशन समस्त पदाभिहित स्थलों पर किया गया
---मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला
लखनऊ: 05 जनवरी, 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक 01-01-2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश की कुल 403 विधानसभाओं में से सम्पन्न हुए उप निर्वाचन की 07 विधानसभाओं को छोड़कर कुल 396 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 09.11.2022 से 08.12.2022 तक तथा उप निर्वाचन वाली 07 विधानसभाओं हेतु दिनांक 12.12.2022 से 27.12.2022 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की गयीं।
प्रदेश के समस्त 403 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी पदाभिहित स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन के दौरान दावे और आपत्तियां प्राप्त की गयी। इस पुनरीक्षण अवधि में डी-डुप्लीकेशन एवं नामावली में विद्यमान त्रुटियों को दूर करने सम्बन्धी कार्य का भी निष्पादन किया गया।
निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु प्रदेश के सभी 18 मण्डलायुक्तों को तथा मेरठ, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, मुरादाबाद मण्डलों के अपर आयुक्तों को भी नामावली प्रेक्षक नियुक्त किया गया था। इन प्रेक्षकों द्वारा भी अपने मण्डलों में पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गयी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अन्य अधिकारियों द्वारा भी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 से सम्बन्धित कार्यों का सतत पर्यवेक्षण एवं समीक्षा की गयी।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान समय-समय पर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग भी की गयी तथा इस कार्यालय के अधिकारियों द्वारा जनपदों में पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा हेतु भ्रमण भी किया गया।
इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान आयोग के निर्देशानुसार आलेख्य प्रकाशन से पूर्व मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों की प्रदेश स्तर पर बैठक आयोजित की गयी तथा प्रदेश के सभी जनपदों मे भी उक्त बैठक की गयी।
वर्तमान समय मे प्रदेश मे कुल 1,61,203 पोलिंग स्टेशन हैं। मतदाता सूची में वर्तमान में जेण्डर अनुपात 867 है। इस पुनरीक्षण के दौरान कुल 21,72,808 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इसमें 10,45,945 पुरूष, 11,26,293 महिला एवं 570 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं।
18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के कुल 4,71,341 नाम जोड़े गए। निर्वाचक नामावली में वर्तमान में 18-19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 12,77,154 है। इस पुनरीक्षण अवधि में कुल 16,01,531 मतदाताओं के नाम विभिन्न श्रेणियों के विलोपित किये गये हैं। जिसमें से आयोग के निर्देशन में विलोपन संबंधी कार्यवाहियों के परिणामस्वरूप 6,78,905 मृतक श्रेणी, 7,12,564 शिफ्टेड श्रेणी तथा 1,89,310 रिपीटेड श्रेणी में विलोपित किए गए।
इसी प्रकार मतदाता सूची में विद्यमान विभिन्न श्रेणी की त्रुटियों में 1.65 लाख प्रविष्टियों में संशोधन संबंधी कार्यवाही की गई।
इस प्रकार आलेख्य प्रकाशन के समय प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 14,98,96,169 थी, जो दिनांक 05.01.2023 को अन्तिम रूप से प्रकाशित नामावली में मतदाताओं की संख्या 15,04,67,489 हो गयी है अर्थात् कुल सम्मिलित मतदाता 21,72,808 विलोपित मतदाताओं की संख्या-16,01,531 इस प्रकार मतदाता सूची मे कुल वृद्धि 5,71,320 हुई।
उक्त के अतिरिक्त पूर्व में चिन्हित मतदाताओं को जोड़ते हुए वर्तमान में ईआरओ नेट पर कुल 11.03 लाख दिव्यांग मतदाता चिन्हित हैं।
इस पूरे अभियान के तहत राजनीतिक दल एवं उनके बूथ लेवल एजेण्ट्स हमारे सहभागी रहे हैं। परिवर्धित, अपमार्जित एवं संशोधित किए गए समस्त नामों की सूची सभी स्तरों पर इनके साथ साझा की गयी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों एवं उनके द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेन्ट्स का धन्यवाद दिया, जिनके अथक सहयोग से निर्वाचक नामावली को इस रूप मे गुरूवार 05 जनवरी को प्रकाशित किया सका।
अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची समस्त मतदेय स्थलों पर एक सप्ताह तक जन-सामान्य के लिए सम्बन्धित बूथ पर प्रदर्शित की जाएगी। उक्त के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध होगी जिसके माध्यम से मतदाता अपना नाम देख सकते हैं तथा टोल फ्री नं0 1950 पर फोन करके अपने नाम की जानकारी कर सकते हैं। साथ ही अपने बी0एल0ओ0 से सम्पर्क करके भी अपना नाम देख सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस परिप्रेक्ष्य में नव पंजीकृत एवं पूर्व से पंजीकृत सभी मतदाताओं से अपील की जाती है कि वे अद्यतन मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य चेक कर लें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि मतदान हेतु नागरिकों का नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। इस बात के पूर्ण प्रयास किये गये हैं कि कोई भी अर्ह मतदाता छूटने न पाये तथापि यदि किसी मतदाता का नाम किसी कारण से अद्यतन प्रकाशित मतदाता सूची में नही है तो वह अपना नाम ऑनलाइन/आफलाइन माध्यम यथा-बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय से, मतदाता पंजीकरण केन्द्र एवंhttps://voterportal.eci.gov.in या https://nvsp.in या voter helpline app इत्यादि के माध्यम से जुड़वा सकते हैं तथा अपना नाम चेक भी कर सकते हैं।
उक्त के अतिरिक्त दिनांक 01 अप्रैल को अर्ह होने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के समस्त 1,61,203 बूथ लेवल अधिकारियों, सभी पदाभिहित अधिकारियों, सुपरवाइजर्स, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित पूरी टीम को तथा समस्त विभागों, संस्थाओं, एन.जी.ओ. और मीडिया के साथीगणों का आभार प्रकट किया, जिन्होनें इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया एवं जिनके अथक परिश्रम से मतदाता सूची शुद्ध एवं समावेशी प्रकाशित हुई।
सम्पर्क सूत्र- प्रदीप कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know