*UP IPS Transfer: निकाय चुनाव से पहले यूपी में 7 IPS अधिकारियों के तबादले, बदले गए प्रयागराज और कानपुर जोन के ADG, देखें पूरी लिस्‍ट*

नगर निकाय चुनाव से पहले UP सरकार ने मंगलवार रात को 7 वरिष्‍ठ IPS अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया.

*हिन्दीसंवाद न्यूज़/उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड*

*प्रीतम प्र.शुक्ला/हिन्दीसंवाद न्यूज़*

UP IPS Transfer: यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले उत्‍तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार रात को 7 वरिष्‍ठ आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए. शासन की ओर से जारी सूची के मुताबिक, बरेली (Bareilly) और कानपुर (Kanpur) जोन के एडीजी (ADG) की जिम्मेदारी अब पीसी मीणा और आलोक सिंह को दी गई है. वहीं, ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर महानिदेशक पद पर भेजा गया है.  

प्रेम चंद मीणा को बरेली जोन सौंपा 

UP सरकार की ओर से जारी तबादलों की सूची के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी पीयूष आनंद को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी बनाया गया है. इससे पहले वह जीआरपी में एडीजी के पद पर थे. वहीं, प्रेम चंद मीणा को बरेली जोन का नया एडीजी बनाया गया है. इससे पहले वह प्रशासनिक विभाग में एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 

आलोक सिंह कानपुर जोन के नए एडीजी 

इसके अलावा आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी की जिम्मेदारी मिली है. वह इससे पहले प्रयागराज जोन के एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं, आलोक सिंह को कानपुर जोन का नया एडीजी बनाया गया है. जबकि इससे पहले वह पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी के ही पद पर थे.

उत्तर प्रदेश सरकार ने पीयूष आनंद एडीजी प्रशासन, पीसी मीणा एडीजी बरेली जोन, प्रेम प्रकाश डीजीपी मुख्यालय, आलोक सिंह एडीजी जोन कानपुर व अन्य विभिन्न भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का तबादला किया।

भानु भास्‍कर को ADG प्रयागराज जोन की जिम्‍मेदारी  

आईपीएस अधिकारी राज कुमार को लॉजिसटिक्स विभाग में एडीजी बनाया गया है. इससे पहले उनके पास बरेली जोन के एडीजी की जिम्मेदारी थी. वहीं, भानु भास्कर को प्रयागराज जोन के एडीजी की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले उनके पास कानपुर जोन के एडीजी की जिम्मेदारी थी. 

नवंबर में भी किए थे बड़े तबादले 

आईपीएस ए सतीश गणेश को जीआरपी का नया एडीजी बनाया गया है. इससे पहले पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी के पद पर तैनात थे. बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार ने नवंबर में भी कई अधिकारियों को इधर से उधर किया था. अब निकाय चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर किया है.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने