औरैया // RPF में तैनात महिला कांस्टेबल पूनम अभी तक अपने हौसले और सतर्कता से कई यात्रियों की जान बचा चुकी हैं महिला अपराधियों को पकड़वाने में कई महत्वपूर्ण चरणों में अपनी अहम भूमिका निभा चुकी हैं उन्हें विभाग ने एक माह की कमांडो ट्रेनिंग के लिए भेजा है फफूंद रेलवे स्टेशन के आरपीएफ थाने में तैनात कांस्टेबल पूनम ने वर्ष 2019 में RPF की वर्दी पहनी थी मूल रूप से मथुरा की रहने वाली हैं CCTV से निगरानी के दौरान उनकी पैनी नजर से संदिग्ध अपराधी नहीं बच पाते उन्हें इसके लिए RPF के अफसर सम्मानित भी कर चुके हैं 15 अगस्त 2021 को ड्यूटी के दौरान पूनम ने दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर खुदकुशी करने पहुंचे युवक की जान बचाई थी वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त की ओर से पूनम को पुरस्कार भी मिला था 27 सितंबर 2021 को मेमू ट्रेन से चोरी गए महिला यात्री के पर्स को दो महिला चोरों के पास से बरामद कराने में अहम भूमिका निभाई थी GRP के डीजी ने पूनम को प्रशस्ति पत्र दिया था पूनम की सतर्कता और हौसले के चलते पूनम को कमांडो ट्रेनिंग के लिए चयनित किया गया कमांडो ट्रेनिंग के बाद वह कई नई तकनीक सीखकर संदिग्धों पर पैनी नजर बनाए रखने और उन पर कार्रवाई करने में महारथ हासिल कर लेंगी वह 15 दिसंबर से जगाधरी हरियाणा स्थित RPF प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण ले रही हैं RPF फफूंद प्रभारी रजनीश राय का कहना है कि यहां से एकमात्र महिला कांस्टेबल पूनम का चयन कमांडों ट्रेनिंग के लिए हुआ है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने