मथुरा।।
जो लोग कभी GST के फायदे गिना रहे थे और प्रधानमंत्री मोदी का मास्टर स्ट्रोक बताकर ज्ञान बांट रहे थे, ऐसे लोग दो दिन से दुकानों के शटर डालकर भागे फिर रहे हैं ऐसी स्थिति सिर्फ जनपद मथुरा में हीं नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की है।

सबसे मजे की बात तो यह है जब कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए GST को गब्बर सिंह टैक्स बताया तब उनको पप्पू बोलकर ऐसे ही लोग राहुल गांधी का उपहास उड़ा रहे थे।

उत्तर प्रदेश में दो दिन से लगातार GST की टीमें प्रत्येक जिले में ताबड़तोड़ छोटे से लेकर बड़े दुकानदारों के प्रतिष्ठानों पर जांच कर रही हैं, GST टीमों की दहशत ऐसी है कि दुकानदार दुकानों के शटर डालकर बचने का जुगाड तलाश रहे हैं।

अब सोचने का विषय यह है कि आखिर जब राष्ट्रहित में काम कर रहे हैं व्यापारी तो GST टीमों से डर क्यों हैं...?? कहीं ऐसा तो नहीं राष्ट्रहित का चोला ओढ़कर गोलमाल कर रहे हैं वैसे देश का इतिहास रहा है जब-जब देश पर आपदा आई तो उसमें व्यापारियों ने अवसर तलाशा है और घरेलू जरूरतों की वस्तुओं पर बेहताशा दाम बढ़ाकर गरीबों का खून ही चूसा है।

अगर GST टीमें संवैधानिक दायरे में रहकर ऐसे माफियाओं पर शिकंजा कस रही हैं जो टैक्स चोरी करके अपनी तिजोरियां भर रहे हैं तो इस पहल की सराहना करनी चाहिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने