औरैया // राज्य वस्तु एवं सेवा कर GST टीम की छापेमारी के खिलाफ व्यापारियों में भारी रोष है गुरुवार सुबह से ही GST टीम ने शहर में फर्नीचर, किराना, कपड़ा सहित तमाम तरह के व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर जांच शुरू की सूचना मिलते ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मौके पर आक्रोश जताया इस बीच फर्नीचर बाजार में दुकानों को बन्द कर दिया गया जिससे आम उपभोक्ताओं को खरीदारी में काफी परेशानी हुई अधिकारियों की टीम ने शहर में तिलक मार्केट, गोशाला रोड, होमगंज बाजार में फर्नीचर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापामारी की इस दौरान टीम ने कई दुकानों में बिक्री व क्रय किए गए सामानों के बिलों का मिलान कराया इस दौरान कुछ दुकानों का GST पंजीयन भी नहीं पाया गया इस पर टीम ने दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया बिधूना सहित बेला, मल्हौसी एवं याकूबपुर में भी कई दुकानदार दुकानों को बन्द कर गायब हो गए जिससे कारण सन्नाटे की स्थिति रही कार्रवाई की खबर फैलते ही शहर में फर्नीचर, कपड़ा, किराना सहित सभी दुकानों के शटर गिर गए सूचना मिलते ही व्यापारी नेता ब्रजेंद्र गुप्ता, राजेश बाजपेई, सुधीर पुरवार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे जहां व्यापारी नेताओं ने टीम के अधिकारियों से कार्रवाई का विरोध करते हुए आक्रोश जताया मिश्रा गुट के जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई, बंसल गुट के जिलाध्यक्ष सुधीर पुरवार व प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेंद्र गुप्ता ने अधिकारियों सेे जिले भर में की जा रही ताबड़तोड़ छापेमारी को तत्काल बंद करने का आह्वान किया और कहा कि महामारी के चलते व्यापारियों पर पहले से ही कई तरह के करों का बोझ लदा है ऊपर से उनके प्रतिष्ठानों पर अब छापेमारी करना न्याय संगत नहीं है व्यापारी नेताओं ने जल्द कारवाई बंद न होने पर विरोध प्रदर्शन करने के साथ साथ जिले भर में आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने