संवाददाता रणजीत जीनगर
पिण्डवाड़ा:- आंगनवाडी केन्द्र पर चल रही गतिविधि आधारित कार्यक्रम की जानकारी दी जिसमें विभिन्न सत्रों द्वारा प्रथम दिन छह वर्षो में मस्तिस्क के विकास का महत्व, आंगनबाड़ी केन्द्र एक नजर में, TLM निर्माण, दूसरे दिन मे TLM का रखरखाव व देखभाल तथा केन्द्र पर उपलब्ध किट की जानकारी, बच्चे कैसे सीखते है? तीसरे दिन विकास के आयाम का परिचय, प्रारम्भिक भाषा का विकास, रचनात्मक विकास, मेटर टीचर व आंगनवाडी कार्यकर्ता के दायित्त्व व भूमिका पर प्रकाश रहा है। ICDS विभाग से CDPEDडीधेवरचन्द द्वारा परामर्श दिया गया, पिण्डवाडा CBEO शी अजय माथुर के साधित्य में प्रशिक्षण चल रहा है, RP श्री मोहनलाल परमार, RP CWSN श्री राकेश पंचोली का सहयोग रहा KRP श्री वसीम अकरम, श्री जितेन्द्र सिंह N TATA TRUST SRGH श्रीमशिखी मिश्रा 7 CDS शबाना पठान आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे 40 मेटर रिचर व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा है।

नवपदस्थापित सी.डी.पी.ओ. पिण्डवाडा श्री घेवरचन्द ने किया मेटार टीचर व आंगनवाडी कार्यकती प्रशिक्षण का निरीक्षण । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री अजय माथुर ने सम्बलून देते हुए कार्यकर्ताओं से निष्ठा से कार्य करने हेतु

प्रेरणा दी। CMF टाटा ट्रस्ट की SRG राखी मिश्रा ने गतिविधि द्वारा आनन्ददायी शिक्षण से अवगत कराया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने