*जिलाधिकारी ने सदर तहसील का किया औचक निरीक्षण*
*राजस्व वादों के निस्तारण व खतौनी में अपलोडिंग कार्य में तेजी लाये जाने के दिये निर्देश*
राम कुमार यादव
बहराइच / सदर तहसील की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, राजस्व वादों का निस्तारण तहसील प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं इत्यादि का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने तहसील का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने तहसीलदार न्यायालय के निरीक्षण के दौरान मिसिल बन्द, पत्रावलियों का रख-रखाव, पंजीकाओं, वाद पत्रालियों इत्यादि के निरीक्षण में वादों के निस्तारण की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने तथा कम्प्यूटर केन्द्र के निरीक्षण के दौरान आदेशों का अंकन, फीडिंग व खतौनी में आनलाइन अपलोडिंग प्रकिया की प्रगति धीमी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार व पेशकार को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि वादों का नियमानुसार समय से निस्तारण तथा अंकन, फीडिंग व खतौनी में आनलाइन अपलोडिंग प्रकिया को पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य की सक्षम अधिकारियों के स्तर से नियमित समीक्षा की जाय तथा समीक्षा करते हुए अंकन, फीडिंग व खतौनी अपलोडिंग कार्य में अपेक्षित सुधार लाया जाय। उदासीन व लापरवाह राजस्व कर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय। इसके उपरान्त जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में तहसील तहसील में मौजूद अधिवक्ताओं से तहसील प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के सम्बंध में फीड बैक भी प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार मौर्या, पीडीडीआरडीए पी. एन, यादव, तहसीलदार राज कुमार बैठा, तहसीलदार न्यायिक अनुराग यादव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know