उतरौला (बलरामपुर)
मोहम्मद युसुफ उस्मानी इंटर कालेज में चल रहे तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट और गाइड रैली के दूसरे दिन प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खान ने स्काउट ध्वजारोहण कर रैली का आगाज किया। स्काउट और गाइड पूरे दल द्वारा वर्दी, मार्च पास्ट, कैंप फायर, बिना बर्तन भोजन, शारीरिक प्रदर्शन, मीनार, जूडो कराटे, उम्बल, मलखम, साहसी क्रियाकलाप, टोली द्वारा रस्सियों से गाठ बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, दल अभिलेख, स्कार्फ बांधने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया। एडवांचर रेस पर स्काउट गाइड ने अपने साहस पूर्ण कार्य करके सफलता हासिल की। स्काउट गाइड के बच्चों ने रस्सी के जरिए पेड़ पर चढने, बाल्टी में चार कदम की दूरी से गेंद डालने समेत विभिन्न साहसिक कार्यों को अंजाम दिया। इसके अलावा स्काउट गाइड शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें शेषराम, ज़ीनत, आदि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अध्यापक अब्दुर्रहमान सिद्दीकी ने रैली का संचालन किया। जिला सचिव स्काउट मोहिउद्दीन अहमद सिद्दीकी, जिला स्काउट मास्टर महमूदुल हक, गाइड कैप्टन गार्गी गुप्ता, स्काउट मास्टर आसिफ हुसैन, रैली संचालक सिराजुल हक,अबुल काजिम खान, इफ्तेखार खान, मोहम्मद सुहेल, अफजाल मलिक, यहिया खान, गाइड मास्टर सपना तिवारी,नीलम भारती, प्रिया का विशेष सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know