छात्रवृत्ति के लिए अनिवार्य होगी आधार बायोमैट्रिक अटेंडेंस - श्री असीम अरुण
- समाज कल्याण मंत्री और आधार के अधिकारियों की आज लखनऊ में हुई बैठक
- चरणबद्ध तरीक़े से स्कूलों/कॉलेज में लागू होगी योजना
- योजना में पारदर्शिता लाने में कारगर होगी योजना
लखनऊ : 22 दिसंबर, 2022
छात्रवृत्ति योजनाओं में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार की सम्भावना को समाप्त करने के लिए समाज कल्याण विभाग ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया लिया है। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया स्कूल/कालेजों में जल्द शुरू करेगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण और आधार के अधिकारियों की बैठक गुरुवार को लखनऊ में हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि विद्यार्थियों की उपस्थिति को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीक़े से किया जाएगा।
उपस्थिति का मानक पूरा होने पर ही मिलेगी छात्रवृत्ति
समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण ने बताया कि भारत सरकार ने छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों की उपस्थिति का जो मानक निर्धारित किया है, उसका पालन किया जाएगा। आधार बेस बायोमेट्रिक उपस्थिति को लागू होने के बाद भारत सरकार के मानक पूरा करने वाले विद्यार्थियों को आसानी से छात्रवृत्ति मिल सकेगी। इसको चरणबद्ध तरीक़े से प्रदेश भर के स्कूलों/कालेज़ों में लागू किया जाएगा। इस प्रणाली के बाद जहां विद्यार्थियों को सुगमता से छात्रवृत्ति मिल सकेगी वहीं भ्रष्टाचार की सम्भावनाओं पर भी लगाम लग सकेगी। बैठक में आधार की तरफ़ से उपमहानिदेशक श्री प्रशांत कुमार सिंह, उपमहानिदेशक मुख्यालय नई दिल्ली से विदुषी चतुर्वेदी, निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ श्री नील जैन, प्रबंधक श्रीट्रोन श्री एपी पवार, संयुक्त निदेशक समाज कल्याण श्री आर॰के॰ सिंह, सहायक निदेशक श्री सिद्धार्थ मिश्रा, ज़िला समाज कल्याण अधिकारी श्री शिवम सागर उपस्थित रहे।
पावेल बन्धु
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know