जौनपुर। निरीक्षण में दो सीएचओ को कारण बताओ नोटिस

जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को एसीएमओ डॉ प्रभात कुमार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर अंतर्गत एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मीरगंज और किलोरा का निरीक्षण किया। दोनों जगहों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। 

वह 2.30 के करीब एडिशनल पीएचसी मीरगंज पहुंचीं। वहां पर सभी कर्मचारी मौजूद मिले सिर्फ फार्मासिस्ट दवा लेने गए थे। वाह्य रोगी विभाग में मरीजों की संख्या कम होने पर वहां के चिकित्साधिकारी को मरीजों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जांचों की संख्या भी बढ़ाया जाना जरूरी है। उन्होंने चिकित्साधिकारी को समय से पीएचसी पहुंचने और अपना कार्य सुचारू रूप से संपादित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मीरगंज का भी निरीक्षण किया। वहां के सीएचओ रंजीत सिंह मौके पर मौजूद नहीं थे। एएनएम किसी गांव में गर्भवती को देखने गईं थीं। प्रसव कक्ष में एक प्रसूता भर्ती मिली, जिससे सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रसव कक्ष की स्थिति में सुधार लाने तथा केंद्र की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए निर्देशित किया। उसके बाद वह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तिलोरा भी गईं,वहां पर सीएचओ नहीं मिलीं। साफ़ सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं थी। सीएमओ ने दोनों ही सीएचओ से अनुपस्थित रहने के संदर्भ में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने