मथुरा।।
वृंदावन।हरे कृष्णा ओरचिड में हो रही भागवत कथा में भक्ति रस की धारा बह रही है। मंगलवार को व्यासपीठ से आचार्य श्री गिरीशानंद सरस्वती महाराज ने भक्तों को राम जन्म उत्सव व श्री कृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग का रसापान कराया। भगवान श्री राम की आकर्षक झांकी के दर्शन कर भक्त भावविभोर हो गए। अयोध्या में राम जन्म उत्सव एक माह तक मनाया गया। इस दौरान नंद उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। नंद उत्सव में जमकर उपहार लुटाए गए। नंद उत्सव में श्रद्धालु भक्तजन भावविभोर होकर नृत्य करने लगे। श्री सरस्वती ने कृष्ण जन्मभूमि मंदिर मामले पर कोर्ट के आए फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना की। धर्म से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। श्री गिरीशानंद सरस्वती महाराज ने भक्तों से कहा सत्य को जीवन में अपनालो ठाकुर जी प्राप्त होंगे। सत्य से बड़ा कोई व्रत नहीं है। भगवान को सत्य अति प्रिय है। उन्होंने भगवान श्री राम व श्री कृष्ण के आदर्शों पर चलने को भक्तों से आह्वान किया। इस मौके पर उमा शक्ति पीठ के पीठाधीश्वर श्री स्वामी रामदेवानंद सरस्वती महाराज, मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास महाराज , महंत सुंदर दास महाराज , मुक्तानंद पुरी महाराज,उमा शक्तिपीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर एन द्विवेदी राजू भैया, के के लाहोटी चीफ जस्टिस मध्य प्रदेश, विधायक हरिओम यादव, आयोजक मंजू शंकर अग्रवाल मुंबई वालों ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know