जौनपुर। साप्ताहिक खाद्य उद्योग मेले से लाभान्वित हो रहें हैं उद्यमी
जौनपुर। भारत सरकार द्वारा संचालित आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आम जनमानस को खाद्य प्रसंस्करण से सम्बंधित उद्योगो को स्थापित करने एवं पहले से चल रहे उद्योगो के उन्नयन के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जौनपुर तथा युवाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में कृषि भवन परिसर स्थित लोहिया पर्यावरणीय पार्क में तीसरे खाद्य उद्योग मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न तहसीलों के किसान, प्रतिष्ठित उद्यमी, युवा सम्मिलित हुए।
सचिव पीएमएफएमई जौनपुर ममता सिंह यादव द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि एक जिला एक उत्पाद के तहत जौनपुर को दुग्ध उद्योग के लिए चुना गया है, दुग्ध उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को वरीयता दी जा रही है, अब तक जिले से 20 उद्यमियों की फाइल विभाग द्वारा अग्रसारित की जा चुकी है, आप अपनी सुविधानुसार इस योगना के तहत नवीन उद्योगो की स्थापना एवं उद्योगो का उन्नयन कर सकते हैं। रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि खाद्यान उत्पाद आधारित व्यवसाय कभी भी घाटे में नही रहता है, हमेशा लाभ देते रहते हैं, इस योजना का लाभ लेकर किसान भी अपने फसल का प्रसंस्करण करके नये- नये उत्पाद का सृजन कर सकते हैं और अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर डाॅ सुरेन्द्र सोनकर कृषि वैज्ञानिक ने आगंतुको को तकनीकी जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर के सचिव कुलदीप योगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता, सचिव कुलदीप योगी, कोषाध्यक्ष अनन्या गुप्ता, शशिकांत, अरशद अली, प्रतीक यादव, दिव्या पाल, उद्यान विभाग से उद्यान निरीक्षक रविन्द्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह, भोला प्रजापति, वंशराज प्रजापति, सुभाष सिंह, अंशुल चतुर्वेदी, पंकज सिंह, पीयूष सिंह, विष्णु गौड़, आदित्य मौर्य, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी समेत सैकड़ो उद्यमी उपस्थित रहे। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा यह सूचित किया गया कि रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने तथा उन्हे जागरुक करने के लिए ऐसे कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक बृहस्पतिवार को लोहिया पर्यावरणीय पार्क में किया जाएगा। जिसमें दुग्ध उद्योग से साथ - साथ बेकरी से सम्बन्धित, दलहन एवं तिलहन उद्योग, पशु एवं मुर्गी चारा उद्योग, फल आधारित उत्पाद उद्योग, हर्बल उत्पाद उद्योग, मशरूम उत्पादन, मसाला आधारित उद्योग, आचार मुरब्बा सिरका उद्योग सहित बीस अन्य उद्योगो की स्थापना एवं उन्नयन के लिए सरकार द्वारा विशेष सब्सिडी प्रदान की जा रही है, उक्त योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए इच्छुक लाभार्थी जिला उद्यान विभाग के आफिस अथवा रोट्रैक्ट क्लब के ऑफिस में सम्पर्क कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know