अयोध्या।
जीजीआईसी में आयोजित हुआ मासूम दिव्यांग जनों का समेकित खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता। मासूम दिव्यांगों ने गाए फिल्मी धुनों पर मनोहारी गीत,कार्यक्रम में मौजूद लोगों को किया मंत्रमुग्ध,हाथ पैर आंख से दिव्यांग लेकिन स्वर मधुर। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जयनाथ गुप्ता का बयान।दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए जिला स्तर पर किया जा रहा है उत्साहवर्धन,समेकित शिक्षा के लिए समाज कल्याण विभाग से बचपन डे केयर सेंटर, समेकित आवासीय विद्यालय के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव,अयोध्या में होगी दिव्यांग बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय,प्राइमरी विद्यालयों की भांति दिव्यांग बच्चों को भी दी जाएगी शिक्षा।आवासीय विद्यालय में उपलब्ध होगी सारी सुविधाएं,समेकित आवासीय विद्यालय में सभी दिव्यांग बच्चों को भी दी जाएगी वो शिक्षा जो मिलती है एक सामान्य बच्चों को।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने