उतरौला(बलरामपुर)
मॉडल स्कूल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र उतरौला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बनघुसरा, लालनगर बिरदा प्रथम, जाफराबाद, मधपुर, महुआ धनी, जोगीबीर, गनवरिया बुजुर्ग, टेढ़वा ऐमा, उपरहुला, तथा पेहर माडल विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एक सहायक शिक्षक ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी के दिशानिर्देशन में निपुण भारत की राह में माडल स्कूल कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। चयनित माडल  स्कूलों को सरकार हर संभव सहयोग कर रही है। यहां के शिक्षक खुद को माडल स्कूल शिक्षक के रूप में तैयार करें। 
वे लगातार अपने आप को बेहतर करना सीखें। 
माडल स्कूल में अत्याधुनिक अवस्थापन सुविधाएं जैसे कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास आदि स्थापित की जाएंगी, जिससे इन विद्यालयों के विद्यार्थियों को आधुनिक शैक्षणिक परिवेश में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिले। शिक्षकों को बताया गया कि ये सभी स्कूल सीबीएसई पैटर्न पर चलेंगे, और इसमें अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने