खुटहन। बैंक व समूह सखियां घर पर बनाएंगी फिनायल, हैंडवाश
ब्लाक मुख्यालय पर दिया गया प्रशिक्षण
खुटहन,जौनपुर। स्वयं सहायता समूह और बैंक सखियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ब्लाक मुख्यालय के सभागार में विभिन्न हथकरघा उद्योग के विषय में उन्हें प्रशिक्षित किया गया। सखियों को घर पर ही फिनायल, फर्श क्लीनर, हैंडवाश इत्यादि बनाने के लिए तकनीकी जानकारी दिया गया।
ब्लाक मिशन प्रबंधक ऋषि मिश्रा ने महिलाओं के लैंगिंग भेदभाव की रोकथाम के लिए संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकार व समता के अधिकार के बारे में बिधिवत बताया। उन्होंने गरीबी उन्मूलन के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वरोजगार की विभिन्न तकनीकियां अपनाने को प्रेरित किया। इस मौके अवनीश कुमार राय, बैंक सखी अर्चना पाण्डेय, मीरा देवी, पुनीता देवी, चांदनी,पूनम आदि मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know