जौनपुर। डॉ० चित्रलेखा सिंह किसी के परिचय की मोहताज नहीं
जौनपुर। निकाय चुनाव की सरगर्मी जहां तेजी से बढ़ रही है वहीं प्रत्याशी अपना अपना परिचय व प्रचार प्रसार करने में जुट गए हैं। लेकिन एक प्रत्याशी ऐसी हैं जो किसी के परिचय की मोहताज नहीं।
समाजवादी पार्टी से टिकट की आस लगाए बैठी डॉक्टर चित्रलेखा सिंह एक ऐसे राजनीतिक परिवार से जुड़ी हुई हैं जिनका नाम आज भी बड़े आदर पूर्वक लिया जाता है। स्वर्गीय बाबू हरगोविंद सिंह के नाम से जनपद के ही नहीं भारत के लोग भलीभांति परिचित हैं। बाबू हरगोविंद सिंह के बारे में बताया गया था कि देश की आजादी से लेकर 1947 से 1967 तक केंद्र में बड़े-बड़े पदों पर मंत्री रहने वाले जैसे रेल मंत्री जेल मंत्री के अलावा अन्य कई बड़े मंत्रियों के पद पर रहे हैं, इनका नाम बड़े आदर से लिया जाता है। उन्हीं के परिवार की बहू डॉक्टर चित्रलेखा सिंह का मायका भी शहर से कहीं दूर नहीं है वह नगर के मोहल्ला कालीकुत्ती में रहकर शिक्षा दीक्षा वह बड़ी हुई हैं। इसी के साथ सुबह तिलकधारी महाविद्यालय की प्रवक्ता भी हैं। पूर्व में इन्होंने नगर निकाय के चेयरमैन पद का चुनाव लड़ा था,जिसमें जनता का काफी सहयोग प्रदान हुआ था। यहां बाबू हरगोविंद सिंह के परिवार से जुड़े रहने के कारण जनपद वासियों का इन्हें काफी स्नेह और इनके अच्छे व्यक्तित्व के नाते जाना और पहचाना जाता है। अब यह अलग बात होगी कि समाजवादी पार्टी से टिकट की दावेदारी करने वाली डॉक्टर चित्रलेखा सिंह को पार्टी का टिकट मिलता है या नहीं यह तो पार्टी के मुखिया पर निर्भर करता है।फिलहाल अभी भी इस बात की आस लोग लगाए बैठे हैं कि यदि डॉ चित्रलेखा सिंह को अगर समाजवादी पार्टी टिकट देती है तो जनता बड़ी संख्या में जनता इनके साथ रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know