जौनपुर। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दो सौ का हुआ उपचार

मुन्नन राम इंटर कॉलेज मे आयोजित हुआ शिविर 

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मुन्नन राम इंटर कॉलेज मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब पौने दो सौ जरूरतमंदों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा का वितरण किया गया।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इंटर कॉलेज के संयोजक अवनीश यादव के नेतृत्व में किया गया। जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद कुमार यादव व न्यूरोसाईकैटरिस्ट डाक्टर ए.के.यादव,डा पुनीत सिंह ने आए हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उनके बीमारियों के हिसाब से उन्हें निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। जो भी गंभीर मामले हैं उन्हें जांच के बाद अच्छे इलाज की सलाह भी दी गई। इस दौरान डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि मौसम जब परिवर्तन होता है तो मौसमी बीमारियों का इजाफा होता है, इसलिए इसमें थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। ठंड के दिनों में सावधानी की जरूरत है। गर्म कपड़े पहनें और इम्यूनिटी बूस्टर के लिए गर्म पानी काढा का सेवन करें। आए हुए लोगों को मौसमी बीमारियों से बचे रहने की सलाह दी गई। सर्दी जुकाम से बचने की जानकारी दी गई। शिविर का संचालन नंद हास्पिटल की ओर से किया गया। इस अवसर पर डॉ रामानंद यादव, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, श्याम बहादुर प्रजापति,नखङू, सुभाष चंद्र, अनिल कुमार ,परशुराम, उमेश कुमार, जितेंद्र गुप्ता ,शुभाशीष समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने