जौनपुर। खाद्य विभाग की टीम ने खोवा, छेना, मिठाई, सरसों का तेल की जांच
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के कबूलपुर बाजार में सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने खाद्य नमूनों की जांच किया। हालांकि जांच टीम को देखकर बाजार की अधिकांश दुकानें बंद हो गयी। खाद्य टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष दुबे, डॉ. तूलिका शर्मा व सूर्यमणि कुमार आदि रहे। टीम ने बाजार के लोगों को बुलाकर समझाया कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। टीम केवल दुकानों के खाद्य सामानों की जांच करके बताया जाएगा। सामान सही है या गलत है यह सुनकर दुकान के लोग नजदीक आएं। लोगों के लाए गए खोवा, छेना, मिठाई, सरसों का तेल आदि की जांच की गई। कई तेल शुद्ध निकले जबकि कई तेल मिलावटी रहे। बाजार के लोगों को टीम ने जिस तरह से सबको समझाया बुझाया उसको लेकर लोग काफी खुश हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know