उत्तर प्रदेश
जनपद-गोरखपुर
*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संकुल बैठक आयोजित*
विकास खण्ड पनियरा के न्याय पंचायत मुजुरी के कम्पोजिट विद्यालय मोहद्दीनपुर में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में आज संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ।*
*बैठक का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। उसके बाद कम्पोजिट विद्यालय मोहद्दीनपुर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।*
*बैठक को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदया ने संकुल स्तरीय बैठकों से अपेक्षाएं और बैठक के उद्देश्य के बारे में बताया।*
*प्राथमिक विद्यालय देवीपुर द्वितीय की सहायक अध्यापिका अंजलि अग्रहरि,कम्पोजिट विद्यालय मोहद्दीनपुर के सहायक अध्यापक अभिजीत पाण्डेय और प्राथमिक विद्यालय रामनगर द्वितीय के सहायक अध्यापक फिरोज़ अली ने अपने अपने विद्यालय में किये जा रहे बेहतर प्रयासों को अन्य शिक्षकों से साझा किया।*
*मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बैठक को संबोधित करते हुए अपने -अपने विद्यालय के बेस्ट प्रैक्टिसेज करने वाले शिक्षकों अंजलि अग्रहरि और अभिजीत पाण्डेय के कार्य की सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए सभी शिक्षकों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा कम्पोजिट विद्यालय मोहद्दीनपुर के निपुण बच्चों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर प्रोत्साहित किया। बैठक में एस डी एम महोदय महराजगंज,पी डी सर महराजगंज, खण्ड विकास अधिकारी महोदय पनियरा की गरिमा मयी उपस्थिति रही।*
*बैठक को एस आर जी के एम पटेल, लवकुश वर्मा शिक्षक संकुल, अरुण कुमार मिश्रा, अनिरुद्ध निराला ने भी संबोधित किया ।*
*बैठक के बाद मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने शिक्षकों द्वारा लगाए गए टी एल एम प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा सराहना किया और उसके प्रयोग के बारे में जानकारी ली।*
*बैठक का संचालन शिक्षक संकुल अरबिन्द कुमार पाण्डेय ने किया। बैठक के आयोजन में अनुपम पाल पूर्व डी०सी० महराजगंज, ए०आर०पी० महेन्द्र कुमार चौहान,संजय कुमार यादव, शिक्षक संकुल मो० अय्यूब अंसारी, सुनिल कुमार,प्रवीन कुमार त्रिपाठी, नवीन कुमार, यशपाल सिंह तथा कम्पोजिट विद्यालय मोहद्दीनपुर के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।*
*बैठक में विकास खण्ड पनियरा के समस्त शिक्षक संकुल एवं न्याय पंचायत मुजुरी के शिक्षक उपस्थित रहे।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know