जौनपुर। पूरे दिन बादलों के बीच चलती रही सूरज की आंख मिचौली
जौनपुर। शनिवार को जनपद के अधिकांश भागों में दिन भर बादलों और सूरज के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा।
वृहस्पतिवार और शुक्रवार को मौसम सुबह से ही खुला रहा और अच्छी खासी धूप हुई जिस कारण कक्षा 8 तक के विद्यालयों का समय जो वृहस्पतिवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक था। उसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के द्वारा शनिवार से अग्रिम आदेश तक बढ़ाकर सुबह 10 से शाम 3 बजे तक कर दिया गया था। किन्तु शुक्रवार की देर रात से ही मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल दिखने लगें। जिससे सुबह की हवा सर्द रही। जैसे- जैसे दिन चढ़ता गया सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल दिन भर चलता रहा। शाम होते- होते सूर्यास्त से पहले ही दृश्यता को धुंध ने अपने आगोश में ले लिया। विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी में शाम को नाम मात्र की बूंदा बांदी भी देखी गई लोग रात होने से पहले हेड लाइट जलाकर सड़कों पर चलते देखे गए। आपको बताते चलें कि इस समय किसान अपने खेतों में गेहूं की पहली सिंचाई कर रहे हैं जिसको लेकर किसान पशोपेश में रहें कि सिंचाई करें कि न करें। क्योंकि गेहूं की सिंचाई के बाद अगर बरसात होती है तो गेहूं की फसल के पीले पड़ जाने का डर रहता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know