जौनपुर। व्यापारियों के संघर्ष में मिलेगा अधिवक्ताओं का साथ
जौनपुर। व्यापार मण्डल की जिला इकाई द्वारा नवनिर्वाचित कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज मिश्रा व मंत्री लाल बहादुर यादव का अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। समस्त पदाधिकारियों का अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि अधिवक्ता समाज की रीढ़ है। यह प्रबुद्ध वर्ग समय समय पर समाज के ताने बाने को बनाए रखने के लिए हर समय सजग रहता है। व्यापार मण्डल द्वारा 16 दिसम्बर को जीएसटी के विरोध में जौनपुर बंद में विशेष योगदान इस प्रबुद्ध वर्ग का रहा है जिसको व्यापारी समाज कभी भुला नहीं सकता। संघ के अध्यक्ष मनोज मिश्रा व महामंत्री लाल बहादुर यादव ने कहा कि व्यापारियों के हर संघर्ष में अधिवक्ता कदम से कदम मिलाकर चलेगा, क्योंकि यह हमारा धर्म है। समाज की रक्षा सुरक्षा में खलल डालने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। कार्यक्रम संयोजक रमेश बरनवाल ने कहा कि परिस्थितियां चाहे जो भी हो अधिवक्ता और व्यापारी का हमेशा चोली दामन का साथ रहा। इसलिए दोनों वर्ग अगर साथ आ गए तो किसी भी दमनकारी सोच को रोका जा सकता है। अधिवक्ता समिति के कोषाध्यक्ष जयप्रकाश पाल, सदस्य अनिल वर्मा, आलोक शुक्ला, भोला शुक्ला, हरिकेश यादव, शशांक तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम पाण्डेय, राजबहादुर यादव, समाजसेवी व अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। वहीं समाजसेवी के रूप में राजेश यादव, जीशान खान, चन्द्र प्रकाश जायसवाल, रतन मौर्य, डा. अशोक यादव, सुरेश यादव, रविन्द्र यादव, मुन्ना, बबलू चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know