औरैया // जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जल्द ही लोगों की पुलिस सहायता करती नजर आएगी जिले के सीमा में पड़ने वाले करीब 50 किलोमीटर दायरे में तीन पुलिस चौकियां बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है गृह विभाग ने विभागीय स्तर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है जनपद में अजीतमल तहसील क्षेत्र के नौरी गांव से लेकर बिधूना सीमा तक करीब 50 किलोमीटर के दायरे में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बना है एक्सप्रेसवे की शुरू होते ही पुलिस और प्रशासन ने शासन के निर्देश पर अस्ता के पास नौरी गांव के सामने, मिहौली व तुर्कपुर के पास पुलिस चौकी बनाए जाने के लिए जगह चिह्नित की गई थीं इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया था तीन माह पहले भेजे गए प्रस्ताव पर मंगलवार को शासन ने स्वीकृति दी है गृह विभाग उत्तर प्रदेश ने आफीशियल ट्वीट कर जानकारी दी है कि औरैया में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तीन पुलिस चौकियों की स्वीकृति मिली है बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसे होने व किसी राहगीर को परेशानी होने पर पुलिस की मदद मिलने में देर लगती है अभी तक एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अजीतमल, अयाना व औरैया कोतवाली पुलिस की थी नई चौकियों के बनने से अब संबंधित चौकी क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी साथ ही लोगों को समय से पुलिस सहायता मुहैया हो सकेगी पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पहले से जमीन चिह्नित की जा चुकी है शासन से तुर्कपुर, मिहौली व नौरी गांव के पास पुलिस चौकी बनाए जाने की स्वीकृति मिली है जल्द ही कार्य शुरू होकर स्टाफ की तैनाती कर पुलिस चौकियों को संचालित किया जायेगा। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने